देहरादून। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की आगामी 19 सितम्बर से प्रदेश की यात्रा शुरू हो रही है। आगामी 21 सितम्बर तक चलने वाली इस यात्रा में शाह का पड़ाव केवल देहरादून में ही रहेगा। शाह अपनी इस यात्रा के दौरान प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप को अंतिम रूप देंगे। हालांकि यह कोर ग्रुप बीते जून 2017 में ही फाइनल होना था लेकिन तक सदस्यों के नामों पर एकराय न होने के कारण कोर ग्रुप को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था।