देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा। आज 09 अपै्रल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर अनिरूद्ध प्रकाश, ओपीस बैकर्स/ एलोरा होम एड्स देहारादून, तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर, श्रीमती सुनीता आर्थर, सिस्टर इंचार्ज आइसोलेशन (कोरोना संक्रमित मरीज) वार्ड दून चिकित्सालय/मेडिकल कालेज देहरादून को चुना गया है। जनपद निवासियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जाने वाले राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता स्वरूप धनराशि दान दी जा रही है। जिलाधिकारी की पहल पर प्रतिदिन जनपद से मुख्यमंत्री राहतकोष में सर्वाधिक सहायता स्वरूप धनराशि जमा करने वाली संस्थाओं/व्यक्तियों को अगले कार्य दिवस पर अतिरिक्त रूप से कोरोना वाॅरियर चुना जायेगा।
1450 लाभार्थियों द्वारा की गयी जनधन खाते से धनराशि की निकासी
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु दी गयी अनुमति के क्रम में आज जनपद में विभिन्न बैंकों से 1450 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। इसी क्रम में भगत सिंह कालोनी एवं मुस्लिम कालोनी लक्खीबाग क्षेत्र में क्षेत्रवासियों द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में उक्त कालोनी में पंजाब नेशनल बैंक का मोबाईल एटीएम जनसुविधा हेतु कल 10/04/2020 को उपलब्ध रहेगा।
116 कार्मिकों को प्रदान किया गया प्रशिक्षण
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के आज कुल 116 कार्मिकों को उप पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिसमें जीएमवीएन डाकपत्थर के 15, पुलिस कार्मिक (कंडोली)16, जल संस्थान के 10, होटल वायसराय के 11, थाना पटेलनगर के 18, मंडी स्थल निरंजनपुर के 46 कार्मिक शामिल हैं।