रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। महिला एंव बाल विकास विभाग एवं जनपद के केन्द्रीय प्रभारी भारत सरकार के संयुक्त सचिव सज्जन सिंह यादव द्वारा आकांक्षी जनपद के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होने जनपद भ्रमण के दौरान जनपद मे संचालित आंगनबाडी, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन के अन्तर्गत हेल्थ संेटर, आंगनबाडी शिमला पिस्तौर, हेल्थ संेटर उपकेन्द्र छिनकी, राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला का औचक निरीक्षण किया। उन्होने आज सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक लेते हुए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र की माॅनिटरिंग करे व अपने विभाग की योजनाओ की सही-सही जानकारी रखे। उन्होने कहा कि अधिकारी भारत सरकार द्वारा संचालित विकास परक योजनाओ पर धरातल पर कार्य करे ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके। उन्होने प्रतिदिन अधिकारियो को अपने-अपने विभागीय पोर्टल को देखने व पोर्टल पर प्राप्त शिकायते, आवेदन का शीघ्र निस्तारण करे व निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करे। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन के अन्तर्गत हेल्थ संेटर, वेलनेस सेंटर का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये व औचक निरीक्षण के दौरान हैल्थ सेंटरो मे पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करते हुए अगली बैठक मे सम्पूर्ण प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह को आंगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ को दिया जाने वाला पोषण आहार की गुणवत्ता की जानकारी भी ली। उन्होने कहा कि बच्चो का स्वास्थ परीक्षण करना भी सुनिश्चित करे। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य से जनपद मे अध्ययन कर रहे छात्रो की संख्या एवं शिक्षा की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। उन्होने बच्चो को टेक होम के अन्तर्गत दिये जाने वाले पोषण आहार की भी जानकारी ली। उन्होने पेयजल व जल निगम के अधिकारियो से पानी की शुद्धता की समय-समय पर जांच करने के भी निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को आगामी बैठक मे सम्पूर्ण जानकारी व डाटा के साथ अपडेट के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्र, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।