लक्सर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लक्सर ब्लॉक के ग्राम ढ़ाढेकी के ग्राम प्रधान चौधरी अमित कुमार का आकस्मिक निधन हो गया है। 42 वर्षीय अमित कुमार एक व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। प्रधान रहते हुए अमित कुमार ने अपने गांव में अनेकों विकास के कार्य कराएं गांव का हर व्यक्ति इस खबर से अचंभित है।क्योंकि अमित कुमार का व्यवहार सबके लिए प्यार भरा था। अचानक ही आई इस सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
ग्राम प्रधान के निधन की सूचना मिलने पर मीडिया क्लब ने अपने कार्यालय में पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान रजनीश कुमार विकास वालिया, हितेश धीमान, गुलशेर, कृष्ण कांत शर्मा, आफताब खान, फरमान खान, समीर, राहुल कुमार, जाने आलम, फिरोज, अरुण कुमार, साजिद हसन आदि पत्रकार मौजूद रहे।