देहरादून। संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंकज भैय्या ने उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई के बाद गैंगस्टर में फरार चल रहे खनन माफिया हाजी इकबाल पर उत्तराखण्ड में सबसे बड़ा स्टांप घोटाला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में पूर्व सरकारों के नेता व अधिकारी तक लिप्त है। पत्रकार वार्ता के दौरान पंकज भैय्या ने कहा सहारनुपर में पांच माह से खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहा मसूरी डायवर्जन पर अरबों रपए की कीमती जमीन मात्र पचास लाख में ग्लोकल इंडिया इंडस्ट्री ने खरीद उत्तराखण्ड सरकार को करीब सौ करोड़ रपए का चूना लगाया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार हाजी इकबाल की सभी बेनामी संपत्तियों को जब्त करें। साथ ही हाजी इकबाल की जांच फाइलों को दबाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है, तो समिति का एक प्रतिनिधिमंडल 26 सितंबर को मुख्यमंत्री से मिलकर इस काले कारोबार से उन्हें अवगत कराएगा। पत्रकार वार्ता में समिति के उपाध्यक्ष गौतम चौधरी व महामंत्री अंकुर सैनी, भी मौजूद थे।