देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। माता मंगला देवी एवं भोला महाराज जी द्वारा संचालित हंस फाउंडेशन कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन के कारण निर्धन असहाय दिव्यांगजनों को आर्थिक सहयोग देकर पुण्य का कार्य कर रही है।
संस्था के संरक्षक सेवा सिंह मठारू ने बताया कि हंस फाउंडेशन ने पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष गुलशन वाहरी को यह दायित्व दिया है कि वे राज्य के उन दिव्यांगजनों का चयन करें जो आज के इस लॉग डाउन के कारण अपना पेट पालने में असमर्थ है। हंस फाउंडेशन चयनितों के खाते में 1 हफ्ते के लिए 700 रुपए उपलब्ध कराएगी ताकि उनके परिवार भूख का सामना न करें एवं उन्हें 2 जून की रोटी मिल सके।