सोमवार से खुलेगी निरंजनपुर सब्जी मंडी, इन बातों का रखना होगा ध्यान

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना मामलों के लगातार सामने आने के बाद से बंद की गयी देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी को 15 जून से अग्रिम आदेशों तक  खोलने व व्यापार का संचालन करने के आदेश दे दिए गए हैं। जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक सब्जी की दुकानें खुल सकेंगी। इस दौरान 75 दुकाने प्रतिदिन खुलेगी (जो कि कुल दुकानों का मात्र 20% है) खोली जाने वाली दुकानें के मध्य पर्याप्त दूरी बनाए रखनी अनिवार्य होगा। वही फल व्यापार के लिए सुबह 9:00 बजे से दिन के 1:00 बजे तक का समय रखा गया है। आदेश में यह भी लिखा गया है कि मंडी में ऐसे थोक व्यापारियों को ही थोक व्यापार संचालन की अनुमति होगी, जिनके द्वारा कोविड-19 संक्रमण की जांच करा ली गई हो या फिर इसके बारे में प्रमाण पत्र उपलब्ध हो। व्यापारियों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन व सामाजिक दूरी बनाए रखने व मासक तथा नियमित सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा। प्रतिदिन मंडी में प्रवेश करने वाले सभी व्यापारियों को थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी। सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक की अवधि में मात्र 50 पास धारक मिनी लोडर वाहन और 100 पास धारक वेंडरों को ही मंडी परिसर में अनुमति दी जाएगी। मंडी परिसर में पल्लेदारों को कोविड-19 संक्रमण जांच प्रमाण पत्र व उपरोक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन के उपरांत ही कार्य करने की अनुमति होगी। मंडी परिसर के पूर्व में स्थित मसूरी सहारनपुर मार्ग पर ठेले लगाने की अनुमति नहीं होगी। मंडी खोलने के आदेश अग्रिम आदेशों तक के लिए दिए गए हैं जिसकी 1 सप्ताह बाद फिर से समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *