रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भारत पैट्रोलियम द्वारा एक साईकल रैली का आयोजन किया गया,जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य,पर्यावरण और ईंधन संरक्षण बचाने को लेकर अपना संदेश देना है।इस साइकिल रैली को विधायक प्रदीप बत्रा तथा मेयर गौरव गोयल ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया तथा साइकिल रैली में भाग लिया।यह साइकिल रैली बोट क्लब से रवाना होकर दुर्गा चौक,बीएसएम तिराहा होती हुई पुनः बोट क्लब पर पहुंची।समापन अवसर पर रैली में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए दोनों अतिथियों ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा ईंधन का संरक्षण बहुत ही जरूरी है। इसके साथ ही इस आधुनिकता की दौड़ में जहां मनुष्य दूषित वातावरण जीने को मजबूर है वहीं वह व्यायाम,योग तथा साइकिल रेस से दूर होता चला जा रहा है, जिससे उसके स्वास्थ्य में गिरावट तो आ ही रही है तो वहीं उसका शारीरिक संतुलन भी बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है तथा इससे बचने के लिए लोगों को ईंधन की बचत कर स्वच्छ वातावरण रखने के लिए प्रयास करने होंगे। साइकिल रेस में शामिल लोगों को मेयर गौरव गोयल द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण को बचाने की शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर आलोक गर्ग,जॉन थॉमस,मदनलाल, नितिन कुमार,आशुतोष,सतीश कुमार,अनुराग कौशिक,आलोक सैनी, शुभम शर्मा,असीम दत्ता आदि लोग शामिल रहे।