देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी संगतों व श्रद्धालुओं के नाम संदेश जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के प्रति सजगता बरतें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के प्रति बचाव की एडवाइज़री जारी की गई है सभी उसका अनुपालन करें। सभी संगतों व श्रद्धालुओं का आह्वाह्न किया है कि श्री झण्डा मेले में शामिल होने के दौरान संक्रमण से बचाव रखें, खाॅसी या छींक आने पर मोटे रूमाल या कपड़े का इस्तेमाल करें। मेला स्थल को कोरोना वायरस रहित बनाने में सभी अपना सहयोग दें।
श्री दरबार साहिब मेला स्थल पर लगे थर्मल स्कैनर
श्री दरबार साहिब के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी भूपेन्द्र रतूड़ी ने बताया कि श्री झण्डा जी मेला प्रबन्धन समिति की ओर से मेला स्थल पर 2 थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं। एक थर्मल स्कैनर श्री झण्डे जी की ओर से प्रवेश करने वाले प्रवेश द्वार पर व दूसरा स्कैनर दर्शनी गेट की ओर के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि
मेले में आने वाली किसी भी संगत को कोरोना वायरस या अन्य किसी संक्रमण की वजह से उपचार मिलने में परेशानी न हो इसके लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। बार बार इस बात को विभिन्न माध्यमों से दोहराया जाएगा कि किसी भी मरीज़ को बुखार, सांस लेने में तकलीफ, आॅखों या नाक से पानी बहने की शिकायत हो तो वे तुरन्त मेला अस्पताल में डाॅक्टर से सम्पर्क करेंगे। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की एम्बुलेंस 24 घण्टे राउंड दि क्लाॅक मेला स्थल पर उपलब्ध रहेगी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए संदिग्ध मरीजों को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रैफर किया जाएगा।