देहरादून। शिक्षा विभाग के दो अफसरों के तबादलों में शासन ने संशोधन किया है। इन दोनों अधिकारियों में से एक को पुराने पद पर ही बैक किया गया है। सचिव शिक्षा डा. भूपिंदर कौर औलख द्वारा जारी आदेशों के अनुसार प्रभारी अपर निदेशक आरके उनियाल को प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक कुमाऊं मंडल से वापस फिर से मुख्यालय में ही प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक बना दिया गया है। इसी तरह उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से जिला शिक्षाधिकारी बेसिक बागेश्वर बनाये गये आनंद भारद्वाज को फिर से देहरादून लाया गया है। उन्हें अब उप निदेशक एससीईआरटी बनाया गया है।