कांग्रेस का DGP को ज्ञापन देना राजनीतिक नाटक : डाॅ. देवेन्द्र भसीन
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भाजपा उत्तराखण्ड ने आज कांग्रेस द्वारा भाजपा विधायक के खिलाफ पुलिस महानिदेशक को दिये गये ज्ञापन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे कांग्रेस का राजनीतिक नाटक बताया और कहा कि कांग्रेस ही गाॅधी जी के सिद्धान्तों की वास्तविक हत्यारी है। साथ ही पार्टी विधायक के महात्मा गांधी पर दिये बयान से पल्ला झाड़ते हुए स्पष्ट किया गया कि भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन द्वारा महात्मा गाॅधी के बारे में दिया गया बयान उनका निजि बयान है और भाजपा महात्मा गाॅधी को महापुरूश मानती है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन ने आज कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विधायक प्रणव चैम्पियन द्वारा महात्मा गाॅधी को लेकर दिये गये कथित बयान पर पुलिस महानिदेषक को प्रेशित ज्ञापन को कांगे्रस का राजनीतिक प्रपंच बताया और कहा कि गाॅधी जी के सिद्धान्तों की हत्या कांग्रेस ने की। उन्होंने कहा कि गाॅधी जी चाहते थे कि आजादी के बाद कांग्रेस को भंग कर दिया जाये लेकिन सत्ता के लोभ में कांगे्रस के नेताओं ने गाॅधी जी की राय को ठुकरा दिया। गाॅधी जी सत्य के अनुयायी थे लेकिन कांग्रेस नेता सिर्फ झूठ बोलते है और इसका एक बड़ा और नवीनतम प्रमाण कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाॅधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दिये गये बयान पर उच्चतम न्यायालय में मांगी गई माफी है। इसके अलावा गाॅधी जी अहिंसा के पुजारी थे लेकिन कांग्रेस 1984 के सिक्ख दंगों के साथ कई दंगे करवाने की दोषी है।
डाॅ. भसीन ने आज ज्ञापन दिये जाने के समय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों के उपस्थित न होने पर तंज कसते हुए कहा कि यह इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस नेता न तो गाॅधी जी को लेकर गंम्भीर थे और न ज्ञापन को लेकर। उन्होंने ज्ञापन का नाटक करके इतिश्री कर ली।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जहा तक भाजपा विधायक द्वारा गाॅधी जी को लेकर दिये गये कथित बयान का सवाल है तो इस बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित पार्टी नेताओं द्वारा स्पश्ट किया जा चुका है कि वह बयान श्री चैम्पियन का निजि था और पार्टी का इससे कोई सरोकार नहीं है। साथ ही यह ताकीद़ भी किया गया है कि कोई बयानबाजी नहीं की जानी है। उन्होंने कहा कि भाजपा, महात्मा गाॅधी को महापुरूश मानती है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गाॅधी को मानवता का मसीहा कहने के साथ उनके विभिन्न सिद्धान्तों को व्यवहार में लागू किया।