देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विधायक के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रही सिटी बस गढ़ी कैंट-डाकरा क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए दून अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायल सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर के समय गढ़ी-डाकरा कैंट के लोग सिटी बस में सवार होकर विधायक गणेश जोशी द्वारा आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। जब बस लिंक रोड़ से होते हुए एमएच के पास स्थित पानी की टंकी के पास पहुंची, तो फिसलन होने से बस अनियंत्रित हो गयी और करीब तीन चार फीट नीचे जाकर पलट गयी। कैंट कोतवाली इंस्पेक्टर नदीम अतहर के मुताबिक हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनको कैंट पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से निजी वाहनों व मौके पर पहुंची एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए दून चिकित्सालय पहुंचाया गया। उन्होंने सभी घायलों के सुरक्षित होने की बात कही।
हादसे में जो लोग घायल हुए, उनमें कान्ता देवी पत्नी मंगू लाल निवासी शास्त्री बाजार डाकरा, ललिता गुप्ता पत्नी अजय गुप्ता निवासी डाकरा बाजार, सुनीता शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी डाकरा बाजार, उषा पत्नी रामसिंह निवासी डाकरा बाजार, मीनाक्षी पुत्री रामसिंह निवासी डाकरा बाजार, विजय कुमार पुत्र मनोज कुमार शर्मा निवासी डाकरा बाजार, भूपेन्द्र पुत्र रामू दास निवासी डाकरा बाजार, रज्जू देवी पत्नी महेश दास निवासी डाकरा बाजार, मुन्नी देवी पत्नी अवा मण्डल निवासी डाकरा बाजार, अमन पुत्र अवा मण्डल निवासी डाकरा बाजार, सुनिता पत्नी रमेश कुमार निवासी डाकरा बाजार और शिवानी गुप्ता पत्नी राजीव गुप्ता निवासी डाकरा बाजार शामिल हैं।