देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा भवन परिसर में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 64वें महापरिनिर्वाण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर के विषय में जितना कहा जाए कम है। संविधान निर्माण में उनका अमूल्य योगदान रहा है। साथ ही समाज की कुप्रथाओं को समाप्त करने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का स्मरण करते हुए कहा कि वे एक प्रखर राष्ट्रवादी थे। बाबा साहेब ने भेदभाव, अस्पृश्यता एवं कुप्रथाओं को मिटाने, समरसता स्थापित करने और पिछड़े तबकों को समाज की मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, श्री देशराज कर्णवाल, श्रीमती ममता राकेश एवं श्रीमती चंद्रा पंत भी उपस्थित थी।