हरिद्वार/देहरादून ( गढ़वाल का विकास न्यूज)। जनपद के सभी बॉर्डर/ चेक पोस्ट पर जनता की समस्याओं के समाधान/ शिकायतें हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश अनुसार जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों व कंट्रोल रूम के नंबर फ्लेक्सी बोर्ड पर जनता की सुविधा हेतु अंकित कराए गए हैं जिससे की आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो पाए l बताया जाता हैं कि गत 5.9 .2020 की प्रातः में एक ट्रक चालक द्वारा कंट्रोल रूम 112 रुड़की पर सूचना दी गई कि नारसन बॉर्डर चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मचारियों द्वारा मेरे से अवैध रूप में ₹500/ लिए गए हैं जिसकी सूचना कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर को दी गई जिस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर तत्काल मौके पर गए तथा प्रकरण की जांच की गई तो ट्रक चालक का कथन सत्य पाया गया जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को दी गई l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन हरिद्वार से ड्यूटी पर नियुक्त दोषी कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा दो अन्य दोषी कांस्टेबल आईआरबी प्रथम कंपनी की रिपोर्ट आवश्यक कार्यवाही हेतु कमांडेंट आईआरबी प्रथम को प्रेषित की गई है l