नैनीताल/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर तथा अधिवक्ता विधिक जानकारी और मशवरा लोगों को घर बैठे देेंगे। जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान मोहम्मद खान ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते फुल लाकडाउन चल रहा है ऐसे में लोगों के घरों से बाहर निकलने की मनाही है। श्री खान ने बताया कि लोगों को घरों पर ही कानूनी जानकारी देने एवं किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या के निराकरण के लिए प्राधिकरण की ओर से पैरालीगल वालिटियर तथा अभिवक्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होनेे बताया कि कोई भी व्यक्ति घर में रहकर नियुक्त किये गये लोगों से मोबाइल पर बात कर जानकारी हासिल कर सकता है।
सचिव श्री खान ने बताया कि एडवोकेट गिरीश चन्द्र मोबाइल न0- (940105-13315), सोहन तिवारी (84758-65379),मु0 वासिम(95687-94786), रोहित पाठक (95286-97389),तथा दीपक जोशी (98370-92731) को दायित्व दिया गया है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार पैरालीगल वालिटियर नीमा जोशी (94121-35043),मोहित कुमार (73020-02879), नरेन्द्र बिष्ट (92196-17906), कृष्णा चन्द्र (97568-07267) तथा अंजू बिष्ट (79068-64040)को भी दायित्व दिया गया है। उन्होने लोगों से अपील की है कि कोई भी कानूनी जानकारी एवं समस्या के निराकरण के लिए इन सभी अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वालिंटियर के मोबाइल नम्बरों पर बात कर सकते है या वाटसएप संदेश के द्वारा भी संवाद कर सकते है।