39 लाख पुरुष तथा 36 लाख महिला वोटर, प्रदेश में कुल पोलिंग बूथों की संख्या 11235
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। इसके अंतर्गत राज्य में कुल वोटरों की संख्या 76 लाख 28 हजार 526 है। इसमें 39 लाख 84 हजार 327 पुरु ष तथा 36 लाख 43 हजार 969 महिला वोटर हैं। इसके साथ 230 तृतीय लिंग के वोटर हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2018 में हुए ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद पुनरीक्षण में कुल मतदाताओं की संख्या में 65 हजार 696 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई है। इनमें 29 हजार 497 पुरु ष तथा 36 हजार 178 महिला मतदाता शामिल है। इसके अलावा 31 तृतीय लिंग के मतदाता भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल पोलिंग बूथों की संख्या 11235 है। इनमें 2548 शहरी क्षेत्र में तथा 8687 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 8367 है। इनमें से 1107 शहरी क्षेत्र में जबकि 7260 ग्रामीण क्षेत्र में शामिल है। उन्होंने बताया कि 18 -19 आयु वर्ग के शामिल नए वोटरों की संख्या 85673 है। जनसंख्या के आधार पर इनकी संख्या 443003 है। उन्होंने बताया कि इस आयु वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि चुनाव आने तक इस आयु वर्ग के वोटर अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकें। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह अंतिम मतदाता सूची नहीं है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद नामांकन की अंतिम तिथि तक निर्वाचक नामावली को अंतिम रूप दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति नामांकन से 10 दिन पूर्व तक भी मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने या कोई संशोधन कराना चाहता है तो उसके लिए आवेदन करना होगा। ऐसा आवेदन करने पर उसका नाम भी मतदाता सूची में सम्मिलित हो जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों के तबादलों के लिए दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान स्थलों पर वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग किया जाएगा। ईवीएम व वीवीपीएटी के बारे में जानकारी देने के लिए ग्राम स्तर तक मॉक-पोल आयोजित किए जा रहे हैं।
टोल फ्री नंबर 1950 पर मिलेगी वोटर लिस्ट की जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन की स्थापना की गई है। टोल फ्री नंबर 1950 पर मतदाता सूची में अपने नाम व विवरण की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह टोल फ्री नम्बर पहली फरवरी को लांच किया जाएगा। वोटर आईकार्ड बनवाने, बीएलओ व पोलिंग बूथ से संबंधित जानकारी इस नंबर से प्राप्त की जा सकती है।