पिछले वर्ष में नाम परिवर्तित करने का था आरोप
हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। किराएदार को मकान मालिक बनाने के आरोपी नगर निगम के टैक्स अनुभाग के लिपिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आपको बताते चलें कि रुड़की कानूगोयान में पंकज सिंघल का पैतृक आवास है। पिछले साल अगस्त माह में नगर निगम में उनके आवास को उनके किराएदार के नाम पर चढ़ा दिया गया था। इसके बाद किरायेदार ने मकान को आगे बेच दिया था। मामले की शिकायत पीड़ित ने नगर निगम अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से की थी। मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई। जिसमें लिपिक शिवकुमार को दोषी पाया गया था। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी लिपिक शिव कुमार पुत्र आनंद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि गत वर्ष अगस्त माह में क्लर्क के द्वारा अभिलेखों में छेड़छाड़ कर की गई थी जिस को निलंबित कर जांच चल रही थी जिसको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।