राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। देश की स्वतंत्रता के राजनैतिक सत्ता के मुख्य नेता एवं साबरमती के लाल कहे जाने वाले महानतम महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने तहसील क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यलय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। भाजपा नेताओं व अधिवक्तागणों आदि ने गांधी जी श्रदांजलि  देते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ नेता भाजपा बी.एल.अग्रवाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी जी  एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने एक काबिल वकील होने के बावजूद अपनी वकालत छोड़ दक्षिण अफ्रीका में अंग्रेजी सल्तनत के विरुद्ध आंदोलन छेड़ दिया था एवं एक ट्रेन में अंग्रेजी हुक्मरानों के विरुद्ध भूख हड़ताल से आंदोलन किया था। हम ऐसे संत व राष्ट्रहितैषी महापुरुष को नतमस्तक होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इसी क्रम में ग़ांधी जी के बलिदान दिवस/पुण्यतिथि पर भाजपा नेता जैन ने कहा कि ग़ांधी जी को देश का एक ऐसा महापुरुष बताया,जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में भी मुख्य भूमिका निभाई।देश को आजाद कराने में अपनी बेरिस्टर की उपाधि को भी बलि कर अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए असहयोग आंदोलन,नमक आंदोलन,हरिजन उत्थान,गोलमेज सम्मेलन,भारत छोड़ो आंदोलन आदि द्वारा भारत माता को अंग्रेजी सल्तनत से स्वतंत्र करा पूर्ण वैभव की ओर अग्रसर किया था। अन्ततः 1948 में एक सभा दौरान नाथूराम गोडसे नामक व्यक्ति ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।इसी क्रम पूर्व एडवोकेट्स बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुनील कुमार गोयल,जैनधर्म प्रचारणी सभा के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि ग़ांधी जी ने देश की भलाई के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया था। श्रद्धांजलि सभा में अशोक कुमार,नसीम अहमद,ऋतेश कुमार,अनूप सिंह चौहान, मोहकम सिंह,विनोद शर्मा,अभिनव गोयल,राजेंद्र सिंह,सुमित कुमार,सहजाद अल्वी,वीरेंद्र शर्मा,इमरान देशभक्त,जावेद अली,नीरज गोयल,नरेश कुमार नागियांन,सागर,रोहित शिशोदिया,सोनू गुज्जर,मेघराज,सचिन गोंड़वाल,अमित कुमार, राकेश,पंकज जैन,राजेश वर्मा आदि नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *