देहरादून। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत लोकसभा स्पीकर ऋषिकेश में होने वाली गंगा आरती में भाग लेने के साथ हरिद्वार में समय बिताएंगीं।
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन बुधवार से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत लोकसभा स्पीकर ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में होने वाली गंगा आरती में भाग लेंगी, जिसके बाद उनका हरिद्वार दौरे का भी कार्यक्रम है। जानकारी के अनुसार लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन दोपहर जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंची, जहां विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक समेत BJP कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सुमित्रा महाजन ऋषिकेश के लिए रवाना हो गर्इं। लोकसभा अध्यक्ष शाम को परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में भाग लेंगी। जिसके बाद लोकसभा स्पीकर 12 अप्रैल को वो हरिद्वार के दो आश्रमों में समय बिताएंगी। उनका 13 अप्रैल को दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।