देहरादून। किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर शनिवार को गैरसैंण विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा हुआ। सदन के भीतर भाजपा और कांग्रेस विधायकों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। बचाव में आए मार्शलों के साथ भी हाथापाई हुई।
जानकारी के अनुसार सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश द्वारा किसानों का मुद्दा का मुद्दा उठाया गया, जिस पर जोरदार बहस हुई। इस बीच भाजपा ने सदन की कार्रवाई से किसानों की आत्महत्या मामले को बाहर करने का निवेदन किया, जिसका विपक्ष ने विरोध किया। परिणामरूवरूप सदन में गर्मा-गर्मी का माहौल पैदा हो गया। बताया जाता है कि कुछ विधायकों के बीच न केवल धक्का-मुक्की होने लगी, अपितु विधायक आपस में उलझ पड़े। बीच बचाव में आए मार्शलों के साथ भी हाथापाई की गयी। विधानसभा अध्यक्ष को 15-15 मिनट के लिए तीन बार सदन स्थगित करना पड़ा। बताया जा रहा है कि उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा, राजकुमार ठुकराल, पुरन फर्त्याल और काजी निजामुद्दीन सहित कई विधायकों के बीच हाथापाई हुई। इससे पहले स्थायी राजधानी के मुद्दे पर विधानसभा के बाहर भी दोनों पार्टियों के विधायकों में तनातनी हो चुकी है।