देहरादून। उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिन बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये रहेंगे। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश होगी। अगले 24 घंटों में कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। एक से तीन सितंबर तक नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी व देहरादून जनपद में अपेक्षाकृत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बारिश संभावित क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। मैदान के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सतर्कता बरतने व प्रशासन के साथ समन्वय बनाने की सलाह दी गई है। उधर पर्वतीय क्षेत्रों में दो सौ से अधिक सड़कें बंद हैं। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। श्रीनगर में अलकनंदा का जलस्तर भी खतरे के निशान के आसपास बह रहा है। यही स्थिति ऋषिकेश व हरिद्वार में गंगा नदी की भी है। उधर, कुमाऊं क्षेत्र में भी आफत की बारिश से राहत नहीं मिल रही है। बारिश के लिहाज से आने वाले तीन-चार दिन भी भारी साबित हो सकते हैं।