देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सचिव/सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकारण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराय है कि ने अवगत कराया है 24 जनवरी 2020 को श्यामपुर, पंचायत घर ऋषिकेश में एवं 28 जनवरी 2020 को नथुवाला पंचायती मंदिर बालावाला रोड निकट दोनाली में बहुउद्देशीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर में विभिन्न कानूनी विषयों के अतिरिक्त अन्य विभागों की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी तथा उनसे सम्बन्धित प्रमाण-पत्र आदि भी बनाये जायेंगे।