रुड़की। एसआईटी देहरादून की ओर से की गई जांच में जिले के तीन शिक्षकों की बीएड की अंकतालिका फर्जी पाई गई हैं। अपर शिक्षा निदेशक के निर्देश पर तीनों शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए एक मौका दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर यदि वह अपना पक्ष नहीं रख पाते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।एसआईटी देहरादून की ओर से की गई जांच में हैदर, विमल कुमार और पूनम की बीएड अंक तालिका फर्जी पाई गई हैं। एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट शिक्षा निदेशक को सौंप दी है। शिक्षा निदेशक के निर्देश पर अपर शिक्षक निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रrापाल सिंह सैनी को कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। साथ ही तीनों शिक्षकों को अपना पक्ष रखने का भी एक मौका देने की बात कही है। जिला शिक्षा अधिकारी ब्रrापाल सिंह सैनी ने बताया कि यदि वह अपने प्रमाणपत्र की प्रमाणिकता पेश नहीं कर पाते हैं, तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई भी अमल में लायी जाएगी।