पर्सन विद डिसेब्लिटीज के सुलभ मतदान को डीएम ने ली बैठक, दिये दिशा-निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय में PWDs (पर्सन विद डिसेब्लिटीज) दिव्यांग तथा हेल्प निडेड पर्सन्स मतदाताओं को सुलभ मतदान के सम्बन्ध में सम्बन्धित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को उनके आवंटित क्षेत्रों में विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग और हैल्प निडेड व्यक्तियों की मैपिंग, उनको तद्नुसार उपलब्ध कराई जाने वाली मानवीय और अन्य प्रकार की सहायता के लिए बनाये गये प्लान और उस पर अमल करने की कार्ययोजना का विवरण प्राप्त किया। उन्होंने ऐसे क्षेत्रीय नोडल अधिकारी दिव्यांग जिनकी दिव्यांगो के मैपिंग में कार्य प्रगति संतोषजनक नही पायी गयी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों की तत्काल प्रगति बढाने के लिए सख्त निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी नोडल अधिकारी क्षेत्रवार दिव्यांगों की उनकी विभिन्न श्रेणी  (किस तरह के दिव्यांग) की पहचान उसी अनुसार उनको दी जा सकने वाली सहायता, दिव्यांगों को आवागमन का प्रबन्धन बूथ पर बैठने व मतदान करने के लिए आवश्यक माननीय और अन्य उपकरणीय सहयोग के साथ ही दिव्यांग को सुविधायुक्त मतदान करने में जरूरी सहयोग करने इत्यादि विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत होमवर्क करने और ग्राउण्ड स्तर पर सर्वे करते हुए अगली बैठक में हर हाॅल में कार्य पूर्ण करते हुए विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विकासखण्ड स्तर पर पी.आर.डी बीईओ से भी जरूरी सहायता लेते हुए वाॅलिंटियर्स, युवा व महिला मंगल दल, बड़े स्कूली बच्चों इत्यादि के समन्वय इत्यादि पर सभी तरह से होमवर्क करने के निर्देश दिये। उन्होंने नोडल अधिकारी दिव्यांग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी दिपांकर घिल्डियाल, मुख्य शिक्षाधिकारी आशा पैन्यूली, महाप्रबन्धक उद्योग शिखर सक्सेना को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में तैनात नोडल कार्मिकों के कार्यों की प्रगति बढाने में जरूरी सहयोग करने के भी निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *