निशानेबाजों को किया सम्मानित

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। खेल इण्डिया एकेडमी के निशानेबाजों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता क्वालीफाई करने पर प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा उत्तराखण्ड अजेय कुमार ने सम्मानित किया। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अजेय कुमार ने इन युवाओं को भगवत गीता के प्रति पुष्प व शाल भेंट कर उन्हे सम्मानित किया और आर्शीवाद व शुभकामनायें दी ये खिलाडी़ अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का नेतृत्व करेंगें।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ॰ देवेन्द्र भसीन ने विचार रखे। आयोजन में सह मीडिया प्रभारी श्री शादाब शम्स खेल इण्डिया ट्रस्ट के अध्यक्ष भगत सिह तोमर खेल इण्डिया यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष मनीश सिह व ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता भी उपस्थित थे ।
सम्मानित होने वाले निषाने बाजों का विवरण
पावनी गुप्ता- स्टेट इंटर स्कूल चैम्पियनशिप में सिल्वर अन्डर 14 टीम बालिका वर्ग टीम
2019़ स्टेट चैम्पियनशिप उत्तराखण्ड जसपाल राणा शूटिग रेंज
स्वर्ण- अन्डर 12 बालिका वर्ग व्यक्तिगत
स्वर्ण- अन्डर 12 बालिका वर्ग टीम स्पर्धा
कास्य अन्डर 14 बालिका वर्ग टीम स्पश्ट
CBSE Board North Zone 2019
स्वर्ण- अन्डर 14 बालिका वर्ग व्यक्तिगत
NRAI  2019 दिल्ली
क्वालीफाई For  National Score -379
रीत करदम- स्टेट इंटर स्कूल चैम्पियनशिप 2019 उत्तराखण्ड
स्वर्ण- अन्डर 14 बालिका वर्ग व्यक्तिगत स्पर्धा
श्रजत- अन्डर 14 ,, ,, ,, ,, टीम स्पर्धा
NRAI 2019 दिल्ली चैम्पियनषिप North Zone
क्वालीफाई Fot National championship 374
उत्तराखण्ड स्टेट षूटिग चैम्पियनषिप 2019
कास्य- अन्डर 18 बालिका वर्ग टीम स्पर्धा
षौर्य प्रताप बोहरा- उत्तराखण्ड स्टेट चैम्पियनषिप 2019 बालक वर्ग
रजत- अन्डर 14 पुरूश वर्ग स्पर्धा
NRAI चैम्पियनषिप 2019
क्वालीफाई फार नेषनल स्कोर – 374
अभिशेक सिह उत्तराखण्ड स्टेट चैम्पियनषिप 2019 बालक वर्ग
रजत- अन्डर 14 बालक वर्ग टीम स्पर्धा
NRAI चैम्पियनषिप छवतजी ्रवदम
क्वालीफाई फार नेषनल
श्रेयसी वत्स उत्तराखण्ड स्टेट चैम्पियनषिप 2019
स्वर्ण अन्डर 12 बालिका वर्ग टीम स्पर्धा
कास्य अन्डर 14 बालिका वर्ग टीम स्पर्धा
उत्तराखण्ड स्टेट इन्टर स्कूल चैम्पियनषिप 2019
रजत- अन्डर 14 बालिका वर्ग टीम स्पर्धा
कार्यक्रम में कोच बलकार सिंह, षैलेन्द्र सिंह, अषोक कुमार षर्मा, अनुराधा गौरव भरत आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *