देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक ने अवगत कराया है कि जिला सलाहकार समिति (डी.सी.सी) एवं जिला स्तरीय समीक्षण समिति (डीएलआरसी) की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 19 अगस्त 2019 को सांय 4 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पैसिफिक होटल सुभाष रोड देहरादून में आहूत की जायेगी।
20 को दिलायी जाएगी सद्भावना की शपथ
सदभावना दिवस के अवसर पर 20 अगस्त 2019 को सभी कार्यालय में प्रातः 11 बजे सदभावना की शपथ दी जायेगी। जिसमें सभी कार्यालयाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ सदभावना की शपथ लेंगे। यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी गयी है।
पीसीपीएनडीटी की बैठक 17 को
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि स्वास्थ महानिदेशालय सहस्त्रधारा रोड देहरादून में 17 अगस्त 2019 को अपरान्ह 12 बजे पीसीपीएनडीटी की बैठक आहूत की गयी है।