देहरादून। दशहरे पर शुक्रवार को निकलने वाली शोभायात्रा और दशहरा पर्व के दौरान शहर का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इस दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों और जीरो जोन रहेगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क करें और जहां तक संभव हो चौपहिया के बजाय दुपहिया का प्रयोग करें। अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा। डायवर्ट व्यवस्था तीन बजे से शुरू होगी। दशहरा शोभायात्रा तीन बजे शुरू होकर चार बजे परेड ग्राउण्ड पहुंचेगी । शोभायात्रा श्री कालिका मन्दिर से शुरू होकर मोती बाजार, पल्टन बाजार, घण्टाघर, राजपुर रोड़ और एस्लेहॉल होते हुए कनक चौक से परेड ग्राउण्ड पहुंचेगी।
विक्रम-मैजिक का ट्रैफिक प्लान
1-रूट नम्बर तीन पर चलने वाले विक्रम परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक आ सकेंगे। वहां दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई व धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे । इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगा ।
2-रूट नम्बर पांच पर चलने वाले विक्रम कार्यक्रम समाप्ति तक माता मन्दिर से वापस घुमा दिये जाएंगे।
3- रूट नम्बर आठ पर चलने वाले विक्रम दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
4- रूट नम्बर दो पर चलने वाले समस्त विक्रम पन्त रोड स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नही होंगे। इस रोड पर संचालित समस्त विक्रम कार्यक्रम समाप्ति तक सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिये जाएंगे।
सिटी बसों का यातायात प्लान
1- परेड ग्राउण्ड से चलने वाली कैण्ट राजपुर रोड बस सेवा राजपुर रोड ओरियण्ट चौक स्थित पेट्रोल पम्प के पास से संचालित की जा सकेगी और किसी भी स्थिति में ये बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएंगी। ।
2- क्लेमेंटटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली बसें पंत रोड लैन्सडाउन चौक की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएंगी और वापसी रूट भी यही रहेगा ।
3- रायपुर रोड मालदेवता सहस्रधारा रोड बस सेवा वाली बस चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित की जाएगी और सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेगी ।
4- नालापानी-सीमाद्वार बस सेवा की बसे रायपुर रोड से सर्वे चौक से क्रॉस रोड होते हुए फालतू लाइन से दर्शन लाल चौक होकर जा सकेगी ।
11 बैरियर समेत पांच पार्किग
इसके अलावा शहर के कुल 11 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। इनमें बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेट, ओरिण्ट चौक, लैन्सडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पैसेफिक तिराहा और मनोज क्लीनिक पर बैरियर लगाए जाएंगे। सामान्य पार्किग पवेलियन ग्राउण्ड, रेजर्स ग्राउण्ड और मंगला देवी इण्टर कॉलेज में होगी। वीआईपी और अधिकारीगणों की पार्किग दून क्लब और डूंगा हाऊस में होगी।