राजेश देवरानी मेमोरियल टेबल टेनिस प्रतियोगिता
देहरादून। नवीन थलेड़ी, अविकल थपलियाल, विकास गुसाई और प्रवीण डंडरियाल ने राजेश देवरानी मेमोरियल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम चार में स्थान बनाया।
उत्तराचंल प्रेस क्लब सभागार में शनिवार को प्रतियोगिता के पहले व दूसरे राउंड के मुकाबले खेले गये। दूसरे राउड में नवीन थलेड़ी ने शैलेन्द्र सेमवाल को सीधे सेटों में 11-7, 11-5 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, दूसरे मैच में विकास गुसांई ने संजय घिल्डियाल को 11-5, 11-5 से पराजित कर अंतिम चार में स्थान बनाया । इससे पहले खेले गये पहले राउंड के मैचो में विकास गुसाई ने के एस विष्ट को 11-7, 11-8 से हराया। प्रवीन डंडरियाल ने शिव पैन्यूली को 11-5, 11-6 और शैलेन्द्र सेमवाल ने गिरिधर शर्मा को 11-8, 11-7 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। राजेश जुयाल के न आने के कारण अविकल थपलियाल नें सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मैच 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से खेले जायेंगे। पहले सेमीफाइनल में नवीन थलेड़ी का मुकाबला अविकल थपलियाल से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में विकास गुसाई के सामने प्रवीन डंडरियाल होगें।