देहरादून। बच्चों को फेल करने के मामले में उत्तराखंड बाल अधिकार आयोग स्कूलों की मानीटरिंग कर रहा है। इसी कड़ी में तीन और स्कूलों के प्रकरणों को सुलझाने के लिए आयोग की सदस्य सीमा डोरा को अधिकृत किया गया है। आयोग की ओर से सीमा डोरा को निर्देश दिये गये हैं कि वे सेंट थामस कालेज, दून इंटरनेशनल स्कूल व सोशल बलूनी स्कूल में कक्षा आठ से नीचे के छात्रों को फेल करने की शिकायतें मिली हैं। आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र खंडूड़ी ने उन्हें निर्देश दिये हैं कि वे स्कूलों का निरीक्षण कर आयोग को जांच रिपोर्ट सौंपें। उल्लेखनीय है कि आयोग ने बच्चों को फेल करने के मामलों पर गंभीर रुख अख्तियार किया है और अब तक कई स्कूलों में बच्चों को पास कराया जा चुका है।