देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में किये गये लाॅक डाउन के कारण कतिपय यात्री अपने गंतव्यों तक नही पंहुच पाये हैं, जिनकी उचित व्यवस्था होने तक जनपद अन्तर्गत श्री लक्ष्मण विद्यालय इन्टर कालेज भण्डारी बाग में 200, राजकीय इन्टर कालेज पटेलनगर में 70, रा.बा.ई कालेज कारगी में 80, रा.बा.ई. कालेज अजबपुरकला में 80, दयानन्द इन्टर कालेज सुभाषनगर में 50, आर्य इन्टर कालेज सुभाषनगर में 70, राईका मेहूवाला में 150, गुरूराम राय इन्टर कालेज मोथोरोवाला में 60, रविदत्त बहुगुणा इन्टर कालेज सेवलाकला में 100 व महेशानन्द बहुगुणा इन्टर कालेज माजरा में 50 व्यक्तियों केे ठहरने की क्षमता वाले विद्यालयों को है को जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत किया गया है।