देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। स्वीडन के किंग कार्ल-16 गुस्ताफ, क्वीन सिल्विया उत्तराखण्ड भ्रमण पर हैं। शुक्रवार को वे जिम कार्बेट पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने वन्य जीव, जैव विविधता एवं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। अपने भ्रमण के दौरान स्वीडन के किंग कार्ल-16 गुस्ताफ और क्वीन सिल्विया ने वन्य जीवों तथा उनके रहनसहन के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली।
उत्तराखंड भ्रमण पर पहुंचे स्वीडेन के शाही दंपती ने शुक्रवार सुबह कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताव और महारानी सिल्विया जिप्सी से झिरना जोन में जंगल सफारी के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वन्यजीवों को देखने के साथ ही कॉर्बेट पार्क की खूबसूरती को करीब से निहारा।
इसके बाद वे झिरना जोन में होते हुए गुजर खत्ता में पहुंचे और वहां वन गुजरों के परिवारों से मिले। उनके उनके जीवन यापन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उनकी आत्मीयता और सहजता देखकर ग्रामीण भाव विभोर हो गए। उन्होंने वहां फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद वे वापस ढेला जोन में स्थित रिजॉर्ट में लौट गईं।