रूद्रपुर/देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधमसिह नगर के निर्देशानुसार यूनिटी लाॅ काॅलेज, रूद्रपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने उपस्थित विधि छात्र-छात्राओं को संकल्प नशा मुक्त देव भूमि अभियान तथा नालसा (नशा पीड़ितों तथा नशा उन्मूलन के लिये विधिक सेवाये) योजना, 2015 की जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होने बतया कि नशा पीड़ित व्यक्ति नशे के तीन स्तरों से गुजरता है और तीसरे स्तर में वो किसी लायक नही रहता है। उन्होने इसके अतिरिक्त सामाजिक न्याय के बारे में भी जानकारी दी। उन्होने बताया नशे के विरूद्ध हम सभी लोगों का कर्तव्य है कि इसके विरूद्ध अवाज उठायें और जागरूक करें। शिविर का संचालन डा0 के0एन0 जोशी ने किया। शिविर में सुभाषिनी दिवेद्वी सदस्या, स्थायी लोक अदालत ने स्थायी लोक अदालत ने स्थायी लोक अदालत में आने वाले मामलों की विस्तृत जानकारी दी। रिटेनर अधिवक्ता श्री रमेश चन्द्र शर्मा द्वारा लीगल एड से संबन्धित विस्तृत जानकारी दी। तथा घरेलू हिंसा के बारे में भी बतया। विधि के छात्र विदान लोहनी, ईशा और सौरभ ने भी अपने-अपने विचार रखे।
इस दौरान कार्यक्रम में यूनिटी लाॅ काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ0 के0एस0 राठौर एवं प्रोफेसर डा0 एम0एस0 भण्डारी, पराविधिक कार्यकर्तागण श्री बच्ची सिंह बिष्ट, श्री राजकुमारी एवं श्री कुवंर सिंह आदि उपस्थित थे।