देहरादून। आईसीसी के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने सोमवार को रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रि केट स्टेडियम का दौरा किया। पहली बार आइसीसी के किसी अधिकारी ने स्टेडियम का दौरा किया है। उन्होंने स्टेडियम के अधिकारियों से ग्राउंड के नजदीकी अस्पताल और अग्निशमन प्रबंधों की जानकारी ली। इसका उन्होंने मैप भी मांगा है जिससे वे आईसीसी के पदाधिकारियों के सामने स्टेडियम की तस्वीर बेहतर तरीके से रख सकें। सोमवार को आइसीसी के प्रतिनिधि के तौर पर पहली बार किसी अधिकारी ने देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रि केट स्टेडियम का दौरा किया। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया। सबसे पहले वे पिच पर पहुंचे और अफगानिस्तान टीम के कोच फिलि साइमन्स के साथ विकेट के बारे में र्चचा की। इस दौरान प्रैक्टिस कर रहे टीम के खिलाड़ियों से भी उन्होंने ग्राउंड के बारे में र्चचा की। सूत्रों के अनुसार श्रीनाथ ने अग्निसुरक्षा के इंतजाम, स्टेडियम से अस्पताल की दूरी, प्रवेश और निकासी द्वार के साथ ही स्टेडियम में उपलब्ध तमाम सुविधाएं जांची। करीब 45 मिनट तक ग्राउंड में समय बिताने के बाद श्रीनाथ ने साउथ पवेलियन में क्लब हाउस, रेस्टोरेंट, प्लेइंग एरिया, जिम, स्विमिंग पूल का भी निरीक्षण लिया। खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध तमाम सुविधाओं से श्रीनाथ सन्तुष्ट दिखाई दिए। इस दौरान बीसीसीआई के मैनेजर लाजिस्टिक मयंक पारेख, आईएल एंड एफएस के वाइस प्रेसिडेंट के. शशिधर भी मौजूद रहे।