रूद्रपुर। जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने वित्तीय वर्ष 2018-2019 के लिए क्षेत्र पंचायतों की बैठकों का रोस्टर निर्धारित किया गया है।
प्राप्त रोस्टर के अनुसार विकासखण्ड जसपुर में 11 अप्रैल, 25 जुलाई, 07 नवम्बर 2018 तथा 23 जनवरी 2019 में, विकासखण्ड काशीपुर में 25 अप्रैल, 08 अगस्त, 14 नवम्बर 2018 तथा 06 फरवरी 2019 में, विकासखण्ड बाजपुर में 2 मई, 29 अगस्त, 28 नवम्बर 2018 तथा 13 फरवरी 2019 में, विकासखण्ड गदरपुर में 30 मई, 05 सितम्बर, 05 दिसम्बर 2018 तथा 27 फरवरी 2019 में, विकासखण्ड रूद्रपुर में 06 जून, 26 सितम्बर, 19 दिसम्बर 2018 तथा 13 मार्च 2019 में, विकासखण्ड सितारगंज में 27 जून, 03 अक्टूबर, 26 दिसम्बर 2018 तथा 20 मार्च 2019 में, विकासखण्ड खटीमा में 04 जुलाई, 31 अक्टूबर, 2018 तथा 09 जनवरी व 27 मार्च 2019 में क्षेत्र पंचायत बैठक आयोजित की जायेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र पंचायते अपनी सुविधानुसार एवं आवश्यकतानुसार विशेष व अपरिहार्य परिस्थितियों में निर्धारित तिथियों में आंशिक परिवर्तन कर सकती है, साथ ही क्षेत्र पंचायत विशेष प्रयोजन से विशेष बैठक आयोजित कर सकती है। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र पंचायत की बैठकों हेतु निर्धारित तिथियों में अपनी विभागीय बैठक आहूत न करें तथा भ्रमण कार्यक्रम भी रोस्टर से भिन्न रखें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोस्टर की तिथियों में भविष्य में अपरिहार्य कारणवश काई राजकीय अवकाश पड़ता है या शासकीय अवकाश घोषित होता है तो अवकाश के अगले कार्य दिवस में बैठक आयोजित कराना सुनिश्चित करें।