कोश्यारी के इंकार व हाईकमान के निर्देशों के बाद लड़ा चुनाव: भट्ट

प्रदेश अध्यक्ष पद का किया कार्यभार ग्रहण, भाजपा पाचों सीटों पर होगी विजयी
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा चुनाव के मतदान पूरा होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने आज यहाॅ प्रद्रेश कार्यायल में पुनः कार्यभार ग्रहण कर लिया प्रदेश कार्यालय पहुचने के बाद श्री भट्ट का वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री अजय भट्ट ने डा॰ भीमराव अम्बेडर को श्रद्वाजलि दी। उन्होने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ने का इच्छुक नही था किन्तु पूर्व मुख्यमंत्री व सासंद भगत सिह कोश्यारी द्वारा चुनाव लडने पर इन्कार करने के बाद पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने का निर्देश दिया। उन्होने कहा ंभाजपा पाचों सीटों पर विजयी होगी। जनसामान्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर जबरदस्त आकर्षण है और जनता मोदी के पक्ष में पूरी तरह मुखर है। जनसामान्य मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को इच्छुक हैं इसलिए जनता ने फैसला किय और उत्तराखण्ड की पाॅचों सीट पर कमल खिलाने का जनादेश दिया।
श्री भट्ट ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव में अपने क्षेत्र में व्यस्त होने के साथ ही पार्टी के रोजमर्रा के कार्याे से भी जुडे़ रहे और उन्हे पूरे प्रदेश से जानकारिया मिलती रही इस जानकारी के माध्यम से वे कह सकते है कि पूरे राज्य में मोदी तूफान चल रहा है। उन्होंने कहा कि यहाॅ के कार्यकर्ता अन्य राज्यों में पार्टी का प्रचार प्रसार करने जायेगें जिन्हें हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा पश्चिम बंगाल उडी़सा छत्तीसगढ़ भेजा जायेंगा। इन राज्यों में जाने वाले सभी कार्यकर्ताओं की सूची प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला जी द्वारा तैयार कर ली गयी हैं।
पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में उन्होने कहा कि हरिद्वार में दो विधायकों में चल रहे विवाद को पार्टी ने गम्भीरता से लिया हैं। जिस पर पार्टी सम्बन्धित विघायकों को नोटिस जारी करने जा रही हैं। पार्टी के लिये अनुशासन सर्वोपरि है और इस पर सख्त कार्यवाही की जायेंगी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रमुख डा॰ देवेन्द्र भसीन ने किया। इस अवसर पर पाटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *