कोरोना वायरस: लक्खीबाग क्षेत्र की मुस्लिम कालोनी सील

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद देहरादून के तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत झबरावाला, केशवपुरी बस्ती तथा तहसील सदर के मुस्लिम काॅलोनी (कच्ची काॅलोनी), पुलिस चैकी लक्खीबाग में निवासरत मरकज से लौटे तबलीगी जमात के 1-1 व्यक्तियों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की स्थिति में झबरावाला, केशवपुरी बस्ती तथा मुस्लिम कालोनी (कच्ची कालोनी) क्षेत्र को सामुदायिक निगरानी ( Community Surveillance) में रखने तथा जन जागरूकता व सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाने के आदेश दिये गये हैं।
इसी क्रम में उक्त क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों तथा अवाश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से सम्बन्धित विक्रेताओं को छोड़कर आम जनता का आवागमन सीमित व नियंत्रित रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्रों में मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सा सम्बन्धी व्यवस्था तथा जिला पूर्ति अधिकारी को दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नगर पालिका परिषद डोईवाला एवं नगर निगम देहरादून को उपरोक्त क्षेत्रों में सैनेटाईजेशन एवं संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आए क्षेत्रवासियों को होम क्वारेंटाईन हेतु मुनादी के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उपरोक्त क्षेत्रों में आवागमन सीमित व नियंत्रित रखने के लिए आवश्यक स्थानों पर बैरिकेटिंग करवाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
लाॅक डाउन अवधि में पूर्णतः बन्द रहेंगी सैलून व नाई की दुकानें 
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में सैलून तथा नाई की दुकानें खुलने हेतु भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है, जबकि गृह मंत्रालय भारत सरकार की एडवाईजरी तथा उत्तराखण्ड शासन की लाॅक डाउन सम्बन्धी अधिसूचना के क्रम में पूर्व दिये गये आदेशों में केवल आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित दुकानों व प्रतिष्ठानों को सर्शत शिथिलता प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि लाॅक डाउन अवधि में जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त प्रकार के सैलून व नाई की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *