देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस संक्रमण उत्तराखंड में गहराता जा रहा है। रविवार को प्रदेश में चार और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो गई है।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के चार और मामले सामने आए हैं। इन चार मरीजों में एक जनपद नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र से और तीन देहरादून के हैं। यह सभी जमाती हैं। राज्य में चार दिन के अंतराल में 19 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिन्हें मिलाकर मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है। हालांकि इनमें चार लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को 148 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 144 नेगेटिव और चार केस पॉजिटिव हैं।