देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री स्व0 नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 श्री नारायण दत्त तिवारी जी को देवभूमि उत्तराखण्ड की नींव रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था तथा उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की जो मजबूत नीव रखी गई उस पर आज एक इमारत खड़ी हो पाई है। उन्होंने कहा है कि स्व0 नारायण दत्त तिवारी जी ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में देशवासियों को जो सेवायें दी हैं उनके लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, डाॅ0 संजय पालीवाल, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आर0पी0 रतूड़ी, गरिमा दसौनी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, राजेश शर्मा, प्रदेश सचिव राजेश पाण्डे, भरत शर्मा, दीप बोहरा, गिरीश पुनेड़ा, नवीन पयाल, देवेन्द्र सती, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, डाॅ0 दिनेश ढौंडियाल, नागेश रतूड़ी, लाखीराम बिजलवाण, महेश जोशी, शोभाराम, देवेन्द्र सिंह, महानगर प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह, मोहन काला, अनुराधा तिवारी, कुंवर सिंह यादव, कुल्दीप चैधरी, अनुज दत्त शर्मा, देवेन्द्र बुटोला, नवीन रमोला, विशाल मौर्य, अनुराग मिततल, मधुसूदन सुन्द्रियाल, सीताराम नौटियाल, सावित्री थापा, राजीव केष्टवाल, सुधीर सुनेहरा, साधना तिवारी आदि भी शामिल थे।