उत्तराखण्ड मे औद्योगिक माहौल बनाना बैठक का उद्देश्य : सीएस

राज्य स्तरीय उद्योग मित्र प्राधिकृत समिति की बैठक
रुद्रपुर/देहरादून। राज्य स्तरीय उद्योग मित्र प्राधिकृत समिति की बैठक मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता मे एपीजे अब्दुल कलाम सभागार रुद्रपुर में सम्पन्न हुई। बैठक मे मुख्य सचिव ने कहा इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड मे औद्योगिक माहौल बनाना व औद्योगिक विकास को बढावा देना है ताकि यहां आसानी से उद्योगो की स्थापना हो सके व यहां के युवाओ को रोेजगार मिल सके। उन्होने कहा राज्य बनने के बाद उधमसिंह नगर जनपद को औद्योगिक क्षेत्र मे अधिक गति मिली है। उन्होने कहा देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानो ने यहां उद्योग लगाये है। उधमसिंह नगर का नाम प्रदेश के साथ देश मे भी उद्योग क्षेत्र मे जाना जाता है। उन्होने कहा हम यहां अधिक से अधिक निवेशको से उधमसिंह नगर, हरिद्वार व देहरादून मे उद्योग लगाने हेतु आग्रह कर रहे है ताकि यहां के युवा वर्ग को रोजगार मिल सके। उन्होने कहा उद्योग मित्रो की जो भी समस्याए आयेंगी उनका समाधान किया जायेगा।
हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर मे अग्निशमन केन्द्र खोले जाने पर मुख्य सचिव ने बताया इसके लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है। औद्योगिक क्षेत्रो मे सीईटीपी की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा सीईटीपी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण को रोकना है, प्रमुख सचिव उद्योग की अध्यक्षता मे जो समिति बनाई गई है, सभी प्लांटो को इससे जोडने के लिए योजना बनाये। राष्ट्रीय राजमार्गो की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने एनएचएआई के अधिकारियो को कार्यो मे गति लाने के निर्देश दिये। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा वे सडको के निर्माण कार्याे मे तेजी लाने व सडको को गढ्ढामुक्त करने के लिए समय-समय पर एनएच, एनएचएआई व लोनिवि की समीक्षा करे। उन्होने सितारगंज से सिडकुल मार्ग के चैडीकरण हेतु एनएच के मुख्य अभियंता डीएस नबियाल को इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। उन्होने एनएचएआई के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा एनएचएआई की सडको मे जो छोटे-छोटे फेजेज मे कार्य रूके है उनका इस्टीमेट बनाकर उन्हे एनएच या लोनिवि के माध्यम से शीघ्र बनाया जाए।
उन्होने कहा सडको हेतु मिट्टी उठाने की अनुमति जिलाधिकारी द्वारा दी जायेगी। उन्होने कहा औद्योगिक क्षेत्र मे जो भी कार्य कराने हेतु धनराशि स्वीकृत हो गई है, उन कार्यो के शीघ्र टेंडर आमंत्रित किये जाए ताकि कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जा सके। उन्होने कहा निर्माण कार्यो मे गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान दिया जाए, जो कार्यदायी संस्था समय से कार्य नही करती है उन संस्था पर कार्यवाही अमल मे लाई जाए। उन्होने कहा जिला स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक मे जिन समस्याओ का निस्तारण हो जाता है, उसकी जानकारी राज्य स्तरीय उद्योग समिति को भी दी जाए। उन्होने कहा जिस समस्या का समाधान जिला स्तर पर तीन बैठको मे नही हो पाता है, उसे राज्य स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक मे रखा जाए। उन्होने कहा जनपद स्तर पर जो भी नये उद्योग लग रहे है जिला प्रशासन उसका पूर्ण सहयोग करे इस कार्य की मण्डलायुक्त भी समय-समय पर समीक्षा करे। एमडी सिडकुल सी रविशंकर ने बताया उद्योग मित्रो की समस्याओ के समाधान हेतु प्रत्येक मंगलवार को विडियो कांफ्र्रेस की जायेगी। उन्होने बताया समस्याओ के समाधान हेतु हैल्प डैस्क बनाया गया है जिसका नम्बर 18002701213 है।
बैठक मे प्रमुख सचिव मनीषा पवांर, मण्डलायुक्त राजीव रौतेला, डीआईजी अजय जोशी, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, एसएसपी बलिंदर जीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, निदेशक उद्योग सुधीर कुमार नौटियाल, केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल सहित अनेक अधिकारी व उद्यमी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *