बंद के दौरान बोर्ड परीक्षाएं रहेगी जारी
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को आगामी 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। सरकार ने यह निर्णय देशभर में कोरोना वायरस के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए लिया है। हालांकि बंद के दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं व जिन स्कूलों में भी परीक्षाएं मौजूदा समय में चल रही है, वह यथावत जारी रहेगी।
विदित हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है, जिसके बाद दिल्ली व हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों, कालेजों व सिनेमा हाॅल को बंद करने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश के 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश में सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि बंद के दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं व जिन स्कूलों में भी परीक्षाएं मौजूदा समय में चल रही है, वह यथावत जारी रहेगी।