उत्तराखंड : 250 पदों पर भर्ती का परीक्षा कैलेंडर जारी

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने प्रस्तावित प्रतियोगी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल-मई के दौरान होगा। समान अर्हता वाले पदों को क्लब कर परीक्षा कराई जा रही है। इससे परीक्षाएं समय पर समाप्त करने में मदद मिलेगी और कई पदों की एक परीक्षा होने से अधिक अभ्यर्थियों को चयन का अवसर मिलेगा।
उत्तराखंड में 250 पदों पर भर्ती का परीक्षा कैलेंडर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी कर दिया है। कैलेंडर में साल 2015, 16 और 17 में जारी विज्ञापन की परीक्षाओं को शामिल किया गया है। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय प्राविधिक शिक्षा विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष, उत्तराखंड जल विद्युत निगम में सहायक लाइब्रेरियन व उच्च शिक्षा निदेशालय में पुस्तकालय लिपिक के लिए 22 अप्रैल को परीक्षा होगी। भेषज विकास इकाई उद्यान विभाग में ग्रेडिंग पर्यवेक्षक, सिंचाई विभाग में नलकूप चालक, कार्य पर्यवेक्षक, राजस्व सहायक, कृषि विभाग, अर्थ एवं संख्या विभाग, उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी व होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में कनिष्ठ सहायक, परिवहन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, सहकारी समितियां, विधि विज्ञान प्रयोगशाला व प्राविधिक शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 29 अप्रैल का दिन नियत किया गया है।
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में फोटोग्राफर, कैमरामैन, कनिष्ठ कैमरामैन/टीवी टेक्नीशियन और विधि विज्ञान प्रयोगशाला में फोटोग्राफर पद की परीक्षा छह मई को होगी। डेरी विभाग, लेखा निदेशालय, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं व उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी में सहायक लेखाकार, उत्तराखंड जल विद्युत निगम में वह पद जिनके लिए ओ-लेवल की अर्हता नहीं है, वन विभाग में सर्वेयर, खेल विभाग, स्पोट्र्स कॉलेज पिथौरागढ़ में उप क्रीड़ा अधिकारी, सहायक खेल प्रशिक्षक व सहायक खेल अध्यापक के लिए 13 मई को परीक्षा प्रस्तावित है।
आयोग सचिव संतोष बड़ोनी के मुताबिक यह प्रस्तावित तिथियां हैं। इन परीक्षाओं के लिए केंद्र व अन्य व्यवस्थाएं होते ही परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। अन्य परीक्षाओं का पाठ्यक्रम भी शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का वेबसाइट
http://www.sssc.uk.gov.in/
परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं
http://www.sssc.uk.gov.in/pages/display/126-exam-calendar(20-03-2018)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *