उत्तराखंड: ये शिक्षक होंगे गर्वनर्स अवार्ड से सम्मानित

देहरादून। गवर्नर्स अवार्ड के लिए राज्य के शिक्षको के नाम तय कर दिये गये है। चयनित 26 शिक्षको (बेसिक और माध्यमिक स्तर) को आगामी 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान संस्कृत विद्यालय के 2 शिक्षक भी सम्मानित होगे।
राजभवन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल इन शिक्षको को सम्मानित करेंगे। सम्मानित होने वाले शिक्षको की ये है लिस्ट…..
प्राथमिक शिक्षक
सुरेश चंद्र सती (राजूहा पिंगलो-बागेश्वर), सरला चौहान (राप्रावि, कुहेड़-चमोली), विनीता खाती (राउप्रावि गाड़ी ताड़ीखेत-अल्मोड़ा), खड़क सिंह बोरा (प्रअ, राआप्रावि गागर-चंपावत), प्रीति शर्मा (राप्रावि चोई बस्ती सहसपुर-देहरादून), डॉ. शिवा अग्रवाल (प्रावि टांटवाला-हरिद्वार), महेंद्र सिंह सैनी (राआउप्रावि पापड़ी रामनगर-नैनीताल), नीलम जोशी (राप्रावि बैजरो-पौड़ी गढ़वाल), चंद्रशेखर शर्मा (राआप्रावि मानले-पिथौरागढ़) श्यामलाल भारती (राउप्रावि कोटी मदोला-रुद्रप्रयाग), उत्तम सिंह राणा (राउप्रावि उलाणा कीर्तिनगर-टिहरी), रोशनी (राकउप्रावि खरवा-उत्तरकाशी), पार्वती जोशी (राकउप्रावि उमरुखुर्द खटीमा-यूएसनगर)
माध्यमिक माध्यमिक
गजेंद्र सिंह बिष्ट (राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसेँण-चमोली), सामाश्रवा आर्य (जीआईसी सिप्टी-चंपावत), अनीता नेगी जीजीआईसी राजपुर रोड-देहरादून), अनिल कुमार पांडेय (प्रधानाध्यापक राउमावि, पीतपुर-हरिद्वार), शंकर दत्त भट्ट (राआइंका हवालबाग-अल्मोड़ा), दया रावत (जीजीआईसी, पाए-बागेश्वर), त्रिलोचन उपाध्याय (प्रधानाचार्य, जीआईसी अमिया- नैनीताल), अखिलेश चंद चमोला (जीआईसी सुमाड़ी-पौड़ी गढ़वाल), राजेंद्री कन्याल (जीआईसी, नारायणनगर- पिथौरागढ़), आशा बंगवाल (राकबाउमावि ऊखीमठ-रुद्रप्रयाग), उषा मेहरा (जीजीआईसी थत्यूड़, जौनपुर-टिहरी), मदनलाल (जीआईसी क्वां, एटहाली- उत्तरकाशी), तजमुल हसल (जीआईसी महुवाडाबरा-यूएसनगर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *