देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। देहरादून सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान हवाएं भी चल रही हैं। उधर मौसम विभाग ने देहरादून समेत छह जिलों में ओले और तूफान की चेतावनी जारी कर रखी है।
देवभूमि उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। राजधानी देहरादून में मंगलवार सुबह अंधेरा छा गया, जिसके बाद बारिश शुरू हो गयी, जो कि लगातार जारी है। इसी तरह पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार तड़के से ही आसमान में काले घने बादल छाए रहे। मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। जिससे तापमान में भारी गिरावट होने से नगर में ठंड बढ़ गई है। देहरादून सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान हवाएं भी चल रही हैं। कुमाऊं मंडल के तराई वाले इलाकों में तो धूल भरी आंधी चलने की खबर है।
इधर मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में ओलावृष्टि के साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने का अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद से अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज भारी ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चल सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी डीएम को एडवाइजरी जारी करते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने समेत अन्य सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के सभी विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट रहने, आपदा या दुर्घटना की सूचना तुरंत उपलब्ध कराने, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण रखनेए मोटर मार्ग बंद होने पर उसे तुरंत खुलवाने, सभी थाना.चौकियों व राजस्व अधिकारियों को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए हैं।