देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विविद्यालय की सत्र 2017-18 ग्रीष्मकाल की वार्षिक परीक्षाएं 1 जून से राज्य के 60 परीक्षा केन्द्रों पर प्रारम्भ होंगी। विविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने कहा कि इस बार विविद्यालय के 55950 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा देने वालों की विविद्यालय में अब तक की सर्वाधिक छात्र संख्या है। प्रो. राव ने कहा कि विविद्यालय की परीक्षाएं राज्य के कुल 60 परीक्षा केन्द्रों पर होंगी, जिनमें 27 परीक्षा केन्द्र गढ़वाल तथा 33 परीक्षा केन्द्र कुमाऊं मण्डल में हैं। प्रो. राव ने कहा कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र विविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षाओं की तिथि व समय भी प्रवेश पत्र पर उसके पाठ्यक्रमानुसार अंकित हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल-सुचारु संचालन व सम्पादन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर तीन स्तर पर फ्लाइंग टीमें गठित की गयी हैं, प्रथम टीम परीक्षा केन्द्र स्तर पर, दूसरी स्थानीय स्तर पर तथा तीसरी जोनल स्तर पर गठित की गयी हैं। परीक्षाएं 1 जून से प्रारम्भ होकर 22 कार्यदिवसों में होंगी और 27 जून तक सम्पन्न होंगी। उन्होंने कहा कि समय और परिस्थितियों के मद्देनजर मात्र 22 कार्य दिवसों में 734 प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं सम्पन्न करवाना भी चुनौतीपूर्ण है। सभी परीक्षा केन्द्रों तक सभी परीक्षा सामग्री पहुंचाई गयी है, कुछ विशेष व दुर्गम परीक्षा केन्द्रों पर विविद्यालय ने अपने पर्यवेक्षक भी भेजे हैं।