आपस में भिड़े किन्नरों के दो गुट

कलियर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। थाना क्षेत्र पहुंचे किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों गुट थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। किन्नरों ने थाने में जमकर हंगामा मचाया। पुलिस ने दोनो किन्नर पक्षो की तहरीर लेकर घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया ओर मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र में वीआईपी रोड टँकी चौक के पास किन्नरों के दो गुट पहुंचे। जहां पहले से चल रहे विवाद को लेकर उनके बीच कहा सुनी हो गईं। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।ओर थाने में पहुँचकर हंगामा करने लगे।पुलिस ने समझा बुझाकर शान्त किया।किन्नरों का यह विवाद रुड़की कोतवाली भी पहुँचा था जिसके बाद एक किन्नर को रुड़की पुलिस ने जेल भेज दिया था। इसके बाद दोनों गुटों ने मीडिया के सामने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया था। दोनो गुटों का एक बार फिर से कलियर में आमना सामना हो गया।और दोनों गुटों में पहले कहासुनी हुई इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गयी। एक किन्नर गुट के दो किन्नर सपना और पूजा घायल हो गई, घायल किन्नर का एक गुट कलियर थाने पहुँचा और कार्यवाही की मांग करने लगें, इसके बाद दूसरा गुट भी थाने पहुँच गया,जिसके बाद दोनों गुट आमने सामने आ गये और खूब जमकर हंगामा हुआ, कई घण्टे हंगामे के बाद किन्नर सपना, पूजा किन्नर ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रेशमा उर्फ नाज़िम किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनपर ब्लैड से हमला किया है, जिसमे सपना और पूजा किन्नर घायल हुए है, किन्नरो ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।वही दूसरे पक्ष की ओर से रेशमा उर्फ नाज़िम ने सपना ,पूजा के खिलाफ पुलिस को मारपीट करने की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने घायल किन्नरो को मेडिकल के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया, साथ ही तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी।एसआई गिरीश चन्द्र ने बताया हैं किन्नरों के दो गुटों में आपस में विवाद को लेकर तहरीर आई हैं ,तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *